ब्लौग सेतु....

31 दिसंबर 2016

‘लोक कवि रामचरन गुप्त’ के चर्चित दो ‘होली-गीत’





मति गुमान में रहना 
--------------------------------

होली खेलि री गुजरिया डालूं में रंग या ही ठांव री।।

गोकुल कूं तू छोडि कंस के घर काहे कूं जावै
लौटि कंस की नगरी ते तू काली पीली आवै
तेरी फोडूंगो गगरिया, डालूँ मैं रंग या ही ठाँव री।।
होली खेलि री गुजरिया डालूं में रंग या ही ठांव री।।

मलूँ गुलाल अबीर मोहिनी मानि हमारा कहना
कोधी कामी क्रूर कंस के मति गुमान में रहना
लेलूं बाऊ की खबरिया, डालूँ मैं रंग या ही ठाँव री।।
होली खेलि री गुजरिया डालूं में रंग या ही ठांव री।।

ओ मृगनैनी गूँथे बैनी चली कहाँ सिंगार किये
कंचन काया वारी प्यारी मतवारी मदहोश हिये
तेरी रोकि कें डगरिया डालूं मैं रंग या ही ठांव री।।
होली खेलि री गुजरिया डालूं में रंग या ही ठांव री।।

मधुवन में मन लगै न तैरो भावै कंस नगरिया
रामचरन इतराय रही तू काहे बोल गुजरिया
लेले हाथ पिचकरिया, डालूँ मैं रंग या ही ठाँव री।
होली खेलि री गुजरिया डालूं में रंग या ही ठांव री।।

+ लोककवि रामचरन गुप्त



चुनरिया मेरी रंग डारी 
------------------------------------

ऐरे होली खेली रे कान्हा ने मेरे संग चुनरिया मेरी रंगि डारी।।

पिचकारी लयी हाथ साथ में ग्वालन की टोली आयी
गालन मलै गुलाल बोलतौ हौले-से होली आयी
एरे कान्हा कुंजन में भिगोवै अंग-अंग चुनरिया मेरी रंगि डारी।।

जिय गोवधर््न गिरवरधरी गैल-गैल पै खड़ौ मिलै
कबहु चढ़ै कदम्ब की डारन कबहु अटारी चढ़ौ मिलै
एरे नाचु दिखावै रे बजाबै कबहू चंग, चुनरिया मेरी रंगि डारी।।

कबहु मारै कीच कबहु जि सब के टेसू-पफूल मलै
होली खेलै कम जिय ज्यादा अंखियन कूं मटकाय मिलै
एरे रामचरन संग में पी आयौ कान्हा भंग,चुनरिया मेरी रंगि डारी।।
लोककवि रामचरन गुप्त






लोककवि रामचरन गुप्त की 4 मल्हार




+ कवि रमेशराज के पिता स्व. श्री लोक कवि रामचरन गुप्तका एक मल्हार'…..

सावन मांगै खूं अंग्रेज को जी
एजी लेउ कर मैं तुम तलवार।

गोरे न मानें लूटें मेरे देश कूं जी
एजी जिय निकले सब मक्कार।

डायर मारौ बहिना भइया भगत ने जी
एरी ऐसे भइया पै आवै बस प्यार।

रामचरन गाऔ अब ऐसे गीत रे
एरे जिनमें नागन की हो फुंकार।



+कवि रमेशराज के पिता स्व. श्री लोक कवि रामचरन गुप्तका एक चर्चित मल्हार
।। लडि़ रहे वीर ।।

सावन आयौ, लायौ हमला चीन कौ जी
एजी सीमा पै लडि़ रहे वीर।

हारि न जावें, न भागें रण छोडि़ के जी
एजी वीरन कूं बध्इयो ध्ीर।

बादल छाये कारे कारे तौप के जी
एजी दुर्गन्धें भरी है समीर।

रामचरन कूँ कायर मति जानियो रे
ऐरे तोकू मारें तकि-तकि तीर।



+कवि रमेशराज के पिता स्व. श्री लोक कवि रामचरन गुप्तका एक चर्चित लोकगीत
।। झूला लेउ डार ।।

सावन आयौ, न आये मनमोहना जी
एजी बिन कान्हा, झूला को झुलाय?

ऐसौ निर्माही न देखो हमने देश में जी
एजी जाकू ब्रज की सुध हू न आय।

कारै बदरा सौ कान्हाजी कौ प्रेम जी
एजी जो नेह कौ जल न गिराय।

रामचरन रहि रूंआसी रानी राधिका  जी
एजी वंशी की धुन को सुनाय?



+कवि रमेशराज के पिता स्व. श्री लोक कवि रामचरन गुप्तका एक चर्चित लोकगीत
।। छायौ अंधियार।।

सावन सूनौ नेहरू बिन है गयौ जी
एजी कीकर-सी लगत बहार।

बीच भंवर में छोड़ी नैया देश की जी
ऐजी दुश्मन की चलत कटार।

झूला को झुलाये आजादी कौ बहिन री
एजी गये नेहरू गये स्वर्ग सिधार।

रामचरन कौ बहिना मेरी मन दुखी जी
एजी चहुंतरफा छायौ अंधियार।


+कवि रमेशराज के पिता स्व. श्री लोक कवि रामचरन गुप्तकी एक चर्चित मल्हार
कारे-कारे बदरा छाये छुआछूत के जी
एजी आऔ हिलमिल झूला लेउ डार।
कोई नहिं ऊंचौ  नीचौ नहिं कोई है जी
एजी हम सब हैं एक समान।
झूला झूले संग संग छोडि़ भेदभाव कूं जी
एजी अब सब कूं लम्बे झोटा देउ।
सावन समता कौ आये मेरे देश में जी

एजी रामचरन कौ नाचे मन-मोर।

कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाएँ





+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से पहली लघुकथा--- ' घोषणा '
-----------------------------------------------------------------------
अघोषित बिजली कटौती के खिलापफ जनाक्रोश भांपकर विद्युत-अधिकारियों ने आक्रोशित जनता को समझाया-‘‘भाइयो! हम चौबीस घंटों में से किसी भी समय कितने भी घंटे बिजली काटें, इसे घोषित ही समझें।
तभी भीड़ में से एक व्यक्ति बड़बड़ाया-‘‘सालो! यह और कह दो कि अगर हम बिजली बिल्कुल न दें तो जनता समझ ले कि अभी बिजली का आविष्कार ही नहीं हुआ है।’’



+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से दूसरी लघुकथा--- ' बचत मसाला '
---------------------------------------------------------------------
 इंजीनियर साहब से एक किसान ने गुहार की-‘सरकार आपका बनवाया हुआ पुल, जिसका उद्घाटन कल हुआ था, रात अधिक वर्षा से आयी बाढ़ के कारण पानी में बह गया।
इन्जीनियर साहब ने किसान को बड़े प्यार से समझाया-‘जब पानी के ऊपर पुल बना है तब पुल नहीं तो क्या मेरी कोठी बहेगी?’
किसान मन ही मन बुदबुदाया-‘ हाँ हुजूर की कोठी कैसे बह सकती है, वह तो बचत मसाले से बनी है।’’




+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से तीसरी लघुकथा--- ' खाना '
--------------------------------------------------------------------------
एक मित्र दूसरे मित्र से बोला-‘यार हमारे पड़ोसी देश ने अमेरिका से बड़ी मारक और भयंकर तोपें हासिल की हैं, कहीं हमारे देश पर हमला न कर दे।
मित्र बोला-‘‘घबराने की क्या बात है। हमारे मंत्री तो तोपों को ही खाते हैं और उन्हें हजम भी कर जाते हैं।’’



+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से चौथी लघुकथा--- ' बिल साथ रखो '
--------------------------------------------------------------------------
चूड़ी वाला चूडि़यों की गठरी सर पर रखे देहात में बेचने जा रहा था। रास्ते में सेलटैक्स अधिकारी ने जीप रोककर बेंत गठरी पर जमाया।
काफी चूडि़यां चड़-चड़ की आवाज के साथ टूट गयीं। चूड़ी वाला फूट-फूट कर रोने लगा। अधिकारी 
 स्थिति भांपते हुए बड़ी बेशर्मी से गुर्राया-‘बिल तो होगा नहीं तेरे पास... आज छोड़े देता हूं... आइन्दा बिल साथ रखना, समझे।



+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से पाँचवीं लघुकथा--- ' इमरजैंसी '
------------------------------------------------------------------------
‘‘सालो! बीच बाजार में झगड़ा करते हो....’’ कहते हुए एस.. ने दो व्यक्तियों की पीठ और पैरों पर बेंत जमाये और गुर्राया-‘‘ ले चलो सालों को थाने...’’
इस कांड का चश्मदीद गवाह एक दुकानदार तभी बोला-‘‘ साहब इनमें यह तो बेहद सज्जन आदमी हैं। आपने बिना पूछताछ के बेचारे बेकसूर को भी पीट डाला।... आपका यह कैसा न्याय है कि इसे एक गुन्डे ने पीटा और फिर  आपने भी धुन डाला।’’
एस.. तुरन्त दुकानदार पर गुर्राया- ‘‘साले कानून सिखाता है, इसके साथ तुझे भी थाने में बन्द कर दूंगा। पता नहीं है इमरजेंसी लगी हुयी है।’’





+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से छठवीं लघुकथा--- ' ग्राहक '
-------------------------------------------------------------------------
‘‘लालाजी बाजार में गेहूं के भाव तो बहुत सस्ते हैं, आपने आटे के दाम बहुत तेज लगाये हैं, कुछ कम करियेगा ना...’’
लालाजी मन ही मन बुदबुदाये-‘‘रे मूरख किलो में नौ सौ ग्राम तो हम वैसे ही तोले हैं... और क्या कम करें।’’




+कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से सातवीं लघुकथा--- ' रिमोट कन्ट्रोल '
--------------------------------------------------------------------------
नर्स ने डॉक्टर से विनती-भरे स्वर में कहा-‘‘सर आपने जिस मरीज के पेट की गली हुयी आंत काटकर टांके भरे हैं उसकी....’’
डॉक्टर ने नर्स की बात अनसुनी करते हुए कहा-‘‘फालतू बातों के लिए मेरे पास टाइम नहीं है। पता है अभी मुझे कितने और करने हैं....’’ यह कहकर डॉक्टर ने आपरेशन थियेटर से बाहर निकलते हुए पूछा-‘‘आखिर हुआ क्या?’’ नर्स बोली-‘‘डाक्टर साहब आपने मरीज के पेट में केंची छोड़ दी है।’’
दूसरी नर्स बोली-‘‘कोई चिन्ता की बात नहीं बहन! डाक्टर साहब रिमोट कन्ट्रोल से जब टांके काटेंगे तब केंची को बाहर निकाल देंगे।’’



+ कवि रमेशराज के पिता लोककवि रामचरन गुप्त द्वारा जीवन के अंतिम पड़ाव में लिखी गईं 8 लघुकथाओं में से आठवीं लघुकथा---  ' भूख '
-------------------------------------------------------------------------
प्रदेश के मुख्यमंत्री एक विराट जन सभा में दहाड़े-‘‘यह सब कुछ स्टंट है...बकवास है कि हमारे प्रदेश में इन पिछले दो महीनों के बीच रोटी के अभाव में पचास व्यक्ति भूख से मर गये। यह विपक्षियों की साजिश है हमारे खिलाफ। लगता है हमें भीतर से कमजोर करने के लिए कुछ पत्रकार भी विदेशी एजेन्टों के हाथ बिक गये हैं। भूख से भी भला कोई मरता है!.... मैं पिछले कई वर्षों से मंत्री-पद की भूख से पीडि़त रहा, क्या इस दौरान मेरी भूख से मौत हुयी...नहीं न? मेरे प्यारे भाइयो! बहिनो! इन देशद्रोही तत्त्वों के बहकावे में मत आना। अब देखो ना! मैं पांच वर्ष से प्रधानमंत्री पद की कुर्सी का भूखा हूं तो क्या मेरी मौत सुनिश्चित है? नहीं हरगिज नहीं। जब मैं लम्बे अन्तराल तक भूख झेलते हुए जिन्दा हूं तो भला दो-चार दिन भूखा रहने पर कोई कैसे मर सकता है?’’
..........................................................................................
प्रस्तुति-रमेशराज, 15/109, ईसानगर , अलीगढ़-202001

मो.-9634551630       

एक सशक्त लघुकथाकार : लोककवि रामचरन गुप्त




 लोककवि रामचरन गुप्त की लघुकथाओं में युगबोध

+ डॉ. रामगोपाल शर्मा
------------------------------------------------------------------------------------------
          युगबोध के अभाव की सर्जना सामाजिक सन्दर्भों से कटे होने के कारण साहित्य के नाम पर शाब्दिक खिलवाड़ या कल्पना के साथ मानसिक अय्याशी मात्र होती है। ऐसी रचनाएं शिल्प के धरातल पर कसावट के कारण पाठक या श्रोताओं को कुछ क्षण के लिए भले ही मनोहर लगें लेकिन कभी स्थायी प्रभाव नहीं छोड़तीं। इसलिए स्वयं भी स्थायी नहीं होतीं। साहित्य का स्थायी आधार सहितस्यभाव है और साहित्यकी सार्थक प्रस्तुति युगबोध की गहरी पकड़ के अभाव में सम्भव ही नहीं। लोककवि रामचरन गुप्त एक ऐसे ही रचनाकार थे जो साहित्य के आधारभूत तत्त्व युगबोध के प्रति बड़े सचेत दिखाई देते हैं।
श्री गुप्त की रचनाधर्मिता के प्रथम दृष्टि के अवलोकन से ही यह बात पूरे विश्वास के साथ कही जा सकती है कि उनकी साहित्यिक यात्रा वास्तव में युगबोध पर उनकी मजबूत होती जाती पकड़ की यात्रा है। वैसे वे यह मानते भी हैं कि-‘‘ शिल्प तो अभ्यास-प्रदत्त होता है।’’ हाँ-‘‘राजा की सवारी जब निकलती है तो बीहड़ों में भी रास्ता बना लेती है।’’
लोक कवि रामचरन गुप्त ने  कभी रास्ते [ शिल्प] पर ध्यान नहीं दिया। यह दूसरी बात है कि जब-जब उनके राजा [कथ्य] की सवारी निकली, बीहड़ों में स्वमेव बहार गयी। उनके लोकगीतों का शिल्प इसी सौंदर्य का साक्षी है। लेकिन उन्होंने राजा की सवारी के लिए सोने की सड़कें बनाने में कभी सायास अपनी ऊर्जा व्यर्थ नहीं की। यह तथ्य उनके रचनाकाल के उत्तरार्ध  में लिखी गयीं लघुकथाओं में स्पष्ट देखा जा सकता है। वक्त के थपेड़े खाते-खाते श्री गुप्त पूरी तरह निढाल, वृद्ध  और लाचार हो गये थे। बहुत देर तक शब्द-संयोजन कर सकते थे और तेज आवाज में गा सकते थे। हां गीत लिखने के लिए उनके मन में बैचनी लगातार रहती थी।
          उन दिनों लघुकथा पर गोष्ठियों का दौर था। मैं और श्री गुप्त के सुपुत्र रमेशराज लघुकथा के कथ्य और शिल्प पर विचार कर रहे थे। श्री गुप्त पास ही लेटे हुए थे। अचानक उन्होंने एक प्रसिद्ध कवि लेखक की लघुकथा को सुनते-सुनते हमें बीच में ही टोका-‘अरे जेउ कोई लघुकथा हैऔर चुप हो गये। दूसरे ही दिन उन्होंने दो लघुकथाएं लिखकर हमें दीं, जो बाद में प्रकाशित हुईं। फिर तो उन्हें कम शब्दों में शांति के साथ अपनी भावनाओं को कागज पर उतार देने का रास्ता मिल गया था।
 उसी जीवन के अंतिम समय में उनकी दर्जनों लघुकथाएं सामने आयीं, जिनमें उनका सुस्पष्ट सामाजिक चिन्तन और जुझारू व्यक्तित्व एकदम साफ झलकता ही है, सन् 1973 से कविकर्म से विमुख रचनाकार की लघुकथा के रूप में रचनात्मक ऊर्जा का आलोक भी प्रकट होता है।
श्री रामचरन गुप्त के जीवन का अधिकांश भाग घोर आर्थिक तंगी और बदहाली में गुजरा। ग़रीबी की पीड़ा और निर्बल की वेदना को उन्होंने स्वयं भोक्ता होकर जीया। साथ ही कवि मनीषी स्वयंभू के स्वाभाविक स्वाभिमान ने उन्हें परिस्थितियों से जूझने की प्रेरणा दी और इसी संघर्ष में उन्होंने नौकरशाही का उत्पीड़क चेहरा देखा। नौकरशाहों और इस देश के रहनुमाओं के दोगले चरित्र उनकी कवि-दृष्टि से छुपे नहीं रह सके। श्री गुप्त के मानस साहित्य में ऐसे ही चरित्र इतनी गहराई से बैठे हैं कि उनकी समूची रचनाधर्मिता चाहे वह काव्य में हो या गद्य, गरीबों की वेदना, नौकरशाही के उत्पीड़न और राजनेताओं के शोषण से आक्रांत दिखाई देती है।
श्री  गुप्त ताले के लघु व्यवसाय के रूप में अपनी कड़ी मेहनत और बड़े व्यवसाइयों की मुनापफाखोरी से वे इतने पीडि़त नहीं होते, जितने बिजली की कटौती करके सरकारी मशीनरी द्वारा बंद करा दी गयी मशीनों को देखकर दुःखी होते हैं। छोटे व्यवसाइयों की रोजी-रोटी की संचालिका मशीनों को लगातार बंद देखकर वे इतने क्षुब्ध होते हैं कि उनकी लघुकथा घोषणाका एक पात्र अघोषित बिजली कटौती को एक अधिकारी द्वारा घोषित ठहराने के विरोध में गाली-गलौज पर उतर आता है-‘‘ सालो! यह और कह दो कि अगर हम बिल्कुल बिजली दें तो जनता यह समझ ले कि अभी बिजली का अविष्कार ही नहीं हुआ है।’’
बिल साथ रखोलघुकथा में सेलटैक्स अधिकारी द्वारा एक चूड़ी वाले की चूडि़यों को माल देखने के बहाने डंडे से तोड़ देना और फूट-फूट कर रोते चूड़ी वाले को यह कहकर झिड़क देना कि-‘‘ आइन्दा बिल अपने साथ रखना।’’ एक ओर जहां सेलटैक्स अधिकारी के प्रति घृणा घनीभूत करता है, वहीं चूड़ी वाले लाचार गरीब के प्रति करुणा से सराबोर कर देता है।
           ‘खानालघुकथा में-‘‘विदेशी तोपों से घबराने की क्या जरूरत है, हमारे मंत्री तो तोपों को ही खाते हैं।’’ कहकर घोटालों पर व्यंग्य कसा गया है।
           ‘ग्राहकलघुकथा में-‘‘रे भूरख किलो में नौ सौ ग्राम तो पहले ही तोले हैं अब और क्या कम करेंकहकर लालाओं की लूट-खसोट या घटतौली की मानसिकता पर करारे व्यंग्य किये गये हैं।
          ‘इमरजैंसीलघुकथा पुलिस के आतंक और चाहे जिसको इमरजैंसी हैकहकर बंद कर देने की दूषित मनोवृत्ति पर आघात करती है।
लघुकथा रिमोट कंट्रोलमें मरीज के पेट में कैंची छोड़ देने की एक डाक्टर की लापरवाही को व्यंग्यात्मक रूप में जनता के सामने रखती है। उक्त सभी लघुकथाएं लेखक के साथ घटी अथवा सामने घट रही घटनाओं के प्रति क्षुब्ध् मन की प्रतिक्रियाएं हैं। लोककवि रामचरन गुप्त की लघुकथाएं कुत्सित सामाजिक व्यवस्था के प्रति क्षुब्ध मन की ईमानदार प्रतिक्रियाएं हैं, जो व्यंग्य के माध्यम से कुव्यवस्थाओं पर आघात और एक निरापद समाज की स्थापना को बेचैन दिखायी देती हैं ।
डॉ. रामगोपाल शर्मा