आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दिनांक 30 अपरैल 2020 से Youtube पर गूंज शब्दों की चैनल का शुभारंभ हो रहा है। इस चैनल पर हिन्दी साहित्य के प्रमुख रचनाकार एव कवियो कि अनमोल कृतियों को उनकी आवाज के साथ संकलन करने का प्रयास किया जा रहा है
अगर आप भी अपनी रचना को इस चैनल का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो आप अपनी रचना का विडिओ संक्षिप्त भूमिका के साथ निम्न ईमेल
goonjshabdonki@gmail.com
पर भेजें। रचना Google Drive अथुवा अन्य किसी शेयरिंग माध्यम पर अपलोड करके भी भेजी जा सकती है।
1 रचना के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाएगा। इसका एकमात्र उदेश्य हिंदी का प्रचार प्रसार तथा हिंदी प्रेमियों को ध्वनीांकित तथा विडिओ सामग्री उपलब्ध कराना है।
2 इस चैनल पर साहित्य की सभी विधाओं कहानी कविता लेख आदि का स्वागत है। साथ ही किसी रचनाकार द्वारा पूर्व में कवि गोष्ठियों अथुवा संमेलन में दी गयी प्रस्तुति भी भेजी जा सकती है। ध्यान रहे कि जो प्रस्तुति आप भेज रहे हैं, संबंधित गोष्ठियों व संमेलनोंके आयोजकों को उस प्रस्तुति को हमारे चैनल पर अपलोड किये जाने पर किसी प्रकार की आपत्ती न हो। साथ ही वो रचना Youtube पर पहले से न हो।
3 रचना के विडिओ व औडिओ की गुणवता पर विशेष ध्यान दें। रचना आप के नाम के साथ ही पोस्ट की जाएगी।
4 आप चाहें तो हिंदी के पुराने रचनाकारों की रचनाओं को भी अपनी आवाज में विडिओ रिकार्डिंग करके हमे भेज सकते हैं।
हमे पूरा विश्वास है कि आप इस चैनल के लिये अधिक से अधिक रचनाएं भेजकर हमे सहियोग देंगे।
अधिक जानकारी के लिये निम्न ईमेल पर संपर्क करें।
goonjshabdonki@gmail.com