ब्लौग सेतु....

25 अप्रैल 2014

मैं लिखता हूँ

सुलझी हुई ज़िन्दगी उलझाने के लिए लिखता हूँ
भरे हुए घाव कुरेदने के लिए लिखता हूँ !

कुछ सर्द एहसास दब से गयें है भीतर
उनका भी राग सुनाने के लिए लिखता हूँ !

लश्कर है फिरता ग़मों का इस ज़हन में
उन सबकी तरबियत के लिए लिखता हूँ !

घर घड़ी जो तमन्नायें उफान मारती हैं
उन्हें बहलाने फुसलाने के लिए लिखता हूँ !

मुझे खबर है किसी के इंतज़ार की
इसलिए नहीं चाहते हुए भी लिखता हूँ !

क्या मालूम कब रुक जाये नब्ज़े हयात
अपना भी रंग छोड़ जाने के लिए लिखता हूँ !

4 टिप्‍पणियां:

  1. लिखते रहिये अपने मन कि बाते
    सांझा किजीये...आपके शब्द संसार से
    हम भी परिचित होते रहेंगे...
    मनोभावो को व्यक्त करती सुंदर रचना....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  2. अपने जज़्बातों को व्यक्त करने के लिये लिखना ज़रूरी है...

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...