राजेश त्रिपाठी
एक अंकुर
चीर कर
पाषाण का दिल
बढ़ रहा आकाश छूने।
जमाने के
थपेड़ों से
निडर और बेखौफ।
उसके अस्त्र हैं
दृढ़ विश्वास,
अटूट लगन
और
बड़ा होने की
उत्कट चाह।
इसीलिए वह
बना पाया
पत्थर में भी राह।
उसका सपना है
एक वृक्ष बनना,
आसमान को चीर
ऊंचे और ऊंचे तनना।
बनना धूप में
किसी तपते की छांह,
अपने फलों से
बुझाना
किसी के पेट की आग।
इसीलिए
जाड़ा, गरमी,
बारिश
की मार सह रहा है वह
जैसे दूसरों के लिए
जीने की
सीख
दे रहा है वह।
है नन्हा
पर बड़े दिलवाला,
इसीलिए बड़े सपने
देख रहा है
एक अंकुर।
सुन्दर है भाई साहब भावाभि -व्यक्ति।
जवाब देंहटाएंआप की ये सुंदर रचना आने वाले सौमवार यानी 25/11/2013 को नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही है... आप भी इस हलचल में सादर आमंत्रित है...
जवाब देंहटाएंसूचनार्थ।
एकमंच हम सब हिंदी प्रेमियों का साझा मंच है। आप को केवल इस समुह कीअपनी किसी भी ईमेल द्वारा सदस्यता लेनी है। उसके बाद सभी सदस्यों के संदेश या रचनाएं आप के ईमेल इनबौक्स में प्राप्त करेंगे। आप इस मंच पर अपनी भाषा में बात कर सकेंगे।
कोई भी सदस्य इस समूह को सबस्कराइब कर सकता है। सबस्कराइब के लिये
http://groups.google.com/group/ekmanch
यहां पर जाएं। या
ekmanch+subscribe@googlegroups.com
पर मेल भेजें। शिकायत या सलाह के लिये तुरंत संपर्क करें 09418485128 या 09459385128 नंबरों पर।
इस समूह में पोस्ट करने के लिए,
ekmanch@googlegroups.com
को ईमेल भेजें.
http://groups.google.com/group/ekmanch
पर इस समूह पर जाएं.
[आप से भी मेरा निवेदन है कि आप भीइस मंच की सदस्यता लेकर अपना स्नेह दें]
:)
जवाब देंहटाएं