ब्लौग सेतु....

8 सितंबर 2015

इम्तहान जिंदगी का -- पूनम श्रीवास्तव


हर कदम पर जिंदगी लेती है इम्तहान
कब कहां किस रूप में ले किसको पता।

उलझनों में इस कदर कर देती है गुमराह
सुलझाते सुलझाते आदमी हो जाता है परेशां।

कभी तो ये जिंदगी लगती रेत का मकां
जो हल्की सी आंधी में भी मिट जाती जाने कहां।

और कभी जिंदगी बन जाती मजबूत पतवार
भंवरों में से भी जूझ बढ़ आगे पा जाती मुकाम।

जिंदगी तो रखती है मौत से भी वास्ता
फ़िर आगे बढ़ा ले जाती है वो अपना कारवां।

जिंदगी को हर तरह से जीना है जिंदादिली का नाम
अजीज मान कर जी लें जिंदगी का हर लम्हां।

लेखक परिचय - पूनम श्रीवास्तव

3 टिप्‍पणियां:

  1. उम्दा रचना


    दिल के पास है लेकिन निगाहों से बह ओझल हैं
    क्यों असुओं से भिगोने का है खेल जिंदगी।

    जिनके साथ रहना हैं ,नहीं मिलते क्यों दिल उनसे
    खट्टी मीठी यादों को संजोने का ,है खेल जिंदगी।

    किसी के खो गए अपने, किसी ने पा लिए सपनें
    क्या पाने और खोने का ,है खेल जिंदगी।

    उम्र बीती और ढोया है, सांसों के जनाजे को
    जीवन सफर में हँसने रोने का, है खेल जिंदगी।

    किसी को मिल गयी दौलत, कोई तो पा गया शोहरत
    मदन बोले , काटने और बोने का ये खेल जिंदगी।

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...