ब्लौग सेतु....

29 मई 2017

स्पर्श


मेरे आँगन से बहुत दूर
पर्वतों के पीछे छुपे रहते थे
नेह के भरे भरे बादल
तुम्हारे स्नेहिल स्पर्श पाकर
मन की बंजर प्यासी भूमि पर
बरसने लगे है बूँद बूँद
रिमझिम फुहार बनकर
अंकुरित हो रहे है
बरसों से सूखे उपेक्षित पड़े
इच्छाओं के कोमल बीज
तुम्हारे मौन स्पर्श की
मुस्कुराहट से
खिलने लगी पत्रहीन
निर्विकार ,भावहीन
दग्ध वृक्षों के शाखाओं पे
 गुलमोहर के रक्तिम पुष्प
भरने लगे है रिक्त आँचल
इन्द्रधनुषी रंगों के फूलों से
तुम्हारे शब्दों के स्पर्श
तन में छाने लगे है बनकर
चम्पा की भीनी सुगंध
लिपटने लगे है शब्द तुम्हारे
महकती जूही की लताओं सी
तुम्हारे एहसास के स्पर्श से
मुदित हृदय के सोये भाव
कसमसाने लगे है आकुल हो
गुनगुनाने लगे है गीत तुम्हारे
बर्फ से जमे प्रण मन के
तुम्हारे तपिश के स्पर्श में
गलने लगे है कतरा कतरा
हिय बहने को आतुर है
प्रेम की सरिता में अविरल
देह से परे मन के मौन की
स्वप्निल कल्पनाओं में
         
        #श्वेता🍁



2 टिप्‍पणियां:

  1. सुखद कल्पनाऐं मन को रंजित करती हैं ,प्रेम के अनछुए आयाम तराशती हैं। प्रकृति की गोद में समाया असीम भावों का स्त्रोत बहता है सृजन की धार बनकर। शब्दों को करीने से सजाया गया है। बार-बार वाचन का आकर्षण लिए एक रचना। लिखती रहिये श्वेता जी आपका लेखन तपते रेगिस्तान में ठंडी फुहारों का राहतभरा झौंका है। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. ओहह आपकी मनमोहक प्रतिक्रिया से मन आहृलादित हुआ रवींद्र जी,बहुत शुक्रिया आभार आपका। आपकी शुभभकामनाओं के लिए हृदय से आभार बहुत सारा।

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...