एक कवि हूँ मैं,
सदैव ही उपेक्षित,
सदैव ही अलग सा,
यूँ रहा हूँ मैं ।
पता नहीं पर क्यों,
सब भागते हैं मुझसे,
हृदय की बात बोलूँ,
तिरस्कार है होता ।
कविता ही दुनिया,
कविता ही भावना,
कविता ही सर्वस्व,
मेरा भंडार है यही ।
छंद मेरे कपडे,
अलंकार मेरे गहने,
रचना ही है भोजन,
मेरा संसार यही है ।
भावनाएँ अकसर बहकर,
कविता में है ढलती,
फिर भावनाओं का मेरे,
यूँ बहिष्कार क्यों है ।
क्यों नहीं सब सुनते,
खुले दिल से कविता,
हठ कर कर सबको,
कब तक सुनाता जाऊँ ।
काव्य ही जब धर्म है,
कविता ही तो कहुँगा,
सुनने को तुझे आतुर,
कैसे बनाता जाऊँ ।
क्यों नहीं समझते,
कृपा है माँ शारदे की,
मैं भी बहुत खाश हूँ,
एक कवि हूँ मैं ।
हाँ मैं कवि हूँ,
कविता ही सर्वस्व है,
देखो भले जिस भाव से,
पर हाँ मैं कवि हूँ ।
-प्रदीप कुमार साहनी
बहुत अच्छी कविता. कवि की मनोदशा को बहुत सुंदर तरीके से व्यक्त किया है.
जवाब देंहटाएंSatik abhivyakti ..
जवाब देंहटाएंNice
कवि मानसिक वेदना का वास्तविक शब्दचित्र बना दिया है।
जवाब देंहटाएंमेरी अभिव्यक्ति पढें http://manishpratapmpsy.blogspot.com पर गज़ल कविता गीत
आपका आभार आदरणीय शास्त्री जी ।
जवाब देंहटाएं