ब्लौग सेतु....

16 जून 2017

बाथटब टेस्ट......


एक पागलखाने की 
सैर के दौरान 
एक सैलानी ने 
पागलखाने के 
निर्देशक से पूछाः 
आप किस तरह ये 
पता करते हैं कि 
वह मरीज सही में पागल है

"सही सवाल" 
निर्देशक ने कहा...
"हम एक बाथटब को 
पानी से भर कर 
उस व्यक्ति को 
एक चाय का चम्मच, 
एक चाय का कप और 
एक बालटी देकर कहते हैं कि 
इस बाथटब को खाली कीजिए

"ओह...
मैं समझ गया" 
उस सैलानी ने कहा...
"एक सामान्य व्यक्ति तो 
बालटी ही पसंद करेगा..
क्योंकि वह चम्मच व कप से बड़ी है.... 

"नहीं" 
निर्देशक ने कहा...
सामान्य व्यक्ति 
पानी निकालने वाले 
प्लग को खींचकर 
पानी खाली कर देगा....

"आपको 
खिड़की के पास वाला 
बिस्तर चाहिए क्या ?"....


..... व्हाट्स एप्प से    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...