ब्लौग सेतु....

18 मई 2017

तेवरी




|| तेवरी ||
हिंसा से भरा हुआ नारा अब बोले धर्म बचाना है
हर ओर धधकता अंगारा अब बोले धर्म बचाना है |
जो कभी सहारा नहीं बना अपने बूढ़े माँ-बापों का
ऐसा हर लम्पट-आवारा अब बोले धर्म बचाना है |
बस्ती-बस्ती भय पसर रहा, सदआशय थर-थर काँप रहे
संवेगों का चढ़ता पारा अब बोले धर्म बचाना है |
धरती पर बहता खून देख ‘ गौतम ‘ की आँखों में आँसू
हंसों का पापी हत्यारा अब बोले धर्म बचाना है |
गाँधी को गाली ये देता लेता संतों का नाम नहीं
असुर सरीखा-मतिमारा अब बोले धर्म बचाना है |

+रमेशराज   
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...