|| तेवरी ||
खुशियों के मंजर छीनेगा
रोजी-रोटी-घर छीनेगा
|
है लालच का ये दौर नया
पंछी तक के पर छीनेगा
|
हम जीयें सिर्फ सवालों
में
इस खातिर उत्तर छीनेगा
|
वो हमको भी गद्दार बता
कबिरा के आखर छीनेगा
|
धरती पर उसका कब्जा है
अब नभ से जलधर छीनेगा
|
उसको आक्रोश बुरा लगता
शब्दों से पत्थर छीनेगा
|
+रमेशराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...