|| तेवरी ||
मैं भी अगर भाट बन जाता
गुण्डों को सेवक बतलाता
|
कोयल के बदले कौवों को
सच्चा स्वर-सम्राट सुझाता
|
सारे के सारे खलनायक
मेरे होते भाग्य-विधाता
|
ज़हर घोलता नित समाज में
सज्जन को पल-पल गरियाता
|
धन-दौलत की कमी न होती
पुरस्कार पाकर मुस्काता
|
+रमेशराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आप का इस ब्लौग पर, ये रचना कैसी लगी? टिप्पणी द्वारा अवगत कराएं...